आमिर खान को बुधवार रात डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. यहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अलग लुक देखने को मिला.
Credit: Instagram
आमिर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है इसमें वो पार्टी से बाहर आते दिख रहे हैं. इस दौरान वो एंट्री गेट पर थोड़ा लड़खड़ा गए.
एक्टर को देख पैपराजी इकट्ठा हो जाते हैं. सभी आमिर को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं. जेनिलिया पार्टी में एंट्री करती हैं और आमिर बाहर आते हैं.
इसी दौरान वो थोड़ा सा लड़खड़ाते हुए दिखते हैं. तभी पैप्स उन्हें घेर लेते हैं. आमिर का ये वीडियो देख यूजर्स मजे ले रहे हैं.
एक्टर को ट्रोल होता देख फैंस उनके सपोर्ट में आए. उनका कहना है आमिर जेनेलिया को स्पेस दे रहे थे, तभी वो थोड़ा लड़खड़ा गए.
दूसरी तरफ, पार्टी में आमिर का चेंज हेयरस्टाइल देख हर कोई हैरान रह गया. उनका गीक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आमिर व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्ड शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग ब्लू एथनिक ट्राउजर में दिखे. सिग्नेचर आईग्लासेज, मिडिल पार्टेड लॉन्ग वेवी हेयरडो की वजह से उनका लुक डिफरेंट लगा.
आमिर के नए लुक को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी को आमिर का एक्सपेरिमेंट अच्छा लगा. तो कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया है.