3 August,2022

एक्स वाइफ से क्यों मिलते हैं आमिर खान?  

(Photos: Social Media) (Photos: Social Media)

कॉफी विद करण 7 में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता संग इक्वेशन पर बात करेंगे.

(Photos: Social Media)

आमिर चाहे किरण राव और रीना दत्ता से अलग हो गए हैं, लेकिन उनके बीच आज भी अच्छे रिश्ते हैं.

(Photos: Social Media)

आमिर ने कहा- उनके मन में दोनों (किरण और रीना) के लिए हाईएस्ट रिगार्ड और सम्मान है. वे हमेशा परिवार ही रहेंगे.

(Photos: Social Media)

अपने और एक्स वाइफ किरण राव-रीना दत्ता के बीच कलह की खबरों का आमिर खान ने खंडन किया. 

(Photos: Social Media)

आमिर ने कहा- हम सभी हफ्ते में एक बार मिलते हैं, चाहे हम कितने भी बिजी क्यों न हों. हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति सच्ची देखभाल, प्यार सम्मान है.

(Photos: Social Media)

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. रीना से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में किरण राव आईं. 

(Photos: Social Media)

आमिर और किरण की शादी भी लंबी नहीं चली. 2021 में दोनों अलग हुए. आमिर कई दफा रीना-किरण संग दिखे हैं. 

(Photos: Social Media)

सबसे खास बात ये है रीना और किरण के बीच कोई तनाव नहीं है. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More