कपिल शर्मा जहां भी जाते हैं रंग जमा देते हैं. बीते दिनों कॉमेडियन ने आमिर की पार्टी में रंग जमाया. इसका वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है.
आमिर ने किया कपिल को होस्ट
कैरी ऑन जट्टा 3 की रिलीज के लिए आमिर और कपिल साथ आए थे. आमिर ने अपने घर पर कपिल और गिन्नी को होस्ट किया था.
अर्चना पूरन ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें सितारों की महफिल सजी है. कपिल पॉपुलर सॉन्ग 'हंगामा है क्यों बरपा' गा रहे हैं.
कैरी ऑन जट्टा 3 की स्टारकास्ट के अलावा कविता कौशिक, आमिर, कीकू शारदा, गिन्नी चतरथ वीडियो में नजर आ रहे हैं.
कपिल की गायिकी के आमिर भी मुरीद हो गए हैं. वे भी गाने को गुनगुना रहे हैं. आमिर को देख लगता है वे खूब एंजॉय कर रहे हैं.
अर्चना ने इस खूबसूरत शाम के बारे में बताया कि दशकों बाद आमिर से मिलना हुआ. दोनों ने फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम किया था. पुरानी यादें ताजा हुईं.
आमिर के घर पर रखी गई इस पार्टी में सभी ने खूब मजे किए. ढेर सारे ज्ञान के साथ मस्ती हुई. घंटों अर्चना-आमिर की चैट हुई.
अर्चना ने सॉन्ग "हंगामा है क्यूं ...थोड़ीसी जो पी ली है" गाने के लिए कपिल को थैंक्यू कहा. ये भी बताया कि कपिल ने शराब नहीं नींबू पानी का ग्लास पकड़ा हुआ है.
ये वीडियो जबसे अर्चना ने पोस्ट किया है, फैंस का दिन ही बन गया है. कपिल-आमिर का बॉन्ड लोगों को पसंद आया.