GF गौरी संग आमिर की खूबसूरत शाम, बड़ा बेटा जुनैद रहा साथ, PHOTOS वायरल

18 Apr 2025

Credit: Aamir khan

आमिर खान आजकल गौरी स्प्रैट संग रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. दो शादियां से तलाक ले चुके हैं, तीसरी करने का शायद मूड बना रहे हैं.

आमिर-गौरी दिखे साथ

आमिर ने अपने बर्थडे पर मीडिया से गौरी को रूबरू कराया था. उसके बाद से ही वो जहां जाते हैं, गौरी साथ दिखती हैं. कुछ दिनों पहले एक कॉमेडी इवेंट में ये दोनों हाथों में हाथ डाले भी दिखे थे. 

अब क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ आमिर और गौरी स्पॉट हुए. साथ में बड़ा बेटा जुनैद खान भी नजर आया. सोशल मीडिया पर शिखर ने फोटो शेयर की है. 

साथ में कैप्शन में लिखा है- खूबसूरत शाम. फोटो में देखा जा सकता है कि आमिर और गौरी साथ में पोज देते दिख रहे हैं, स्माइल कर रहे हैं. 

बता दें कि गौरी, बेंगलुरु की रहने वाली हैं. दोनों ही एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते थे. पिछले एक साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. 

आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो गौरी के साथ रहना काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इस उम्र में वो शादी करेंगे या नहीं, वो तो पता नहीं, लेकिन वो गौरी के साथ खुश बहुत हैं. 

गौरी की बॉन्डिंग आमिर की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता के साथ काफी अच्छी है. परिवार के साथ गौरी रह रही हैं. बच्चे भी आमिर को देखकर खुश हैं.