aamir kiran rao 3

'आम‍िर संग तलाक लेना नहीं था मुश्किल, मगर बच्चे को नहीं छोड़ सकती थी बेसहारा'

AT SVG latest 1

13 JAN

Credit: Instagram

aamir kiran rao 8

फिल्ममेकर किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका वेलकम कपल ने सरोगेसी से 2011 में किया था.

तलाक पर क्या बोलीं किरण राव?

aamir kiran rao 9 1

किरण संग आमिर की ये दूसरी शादी थी. मगर दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. साल 2021 में आमिर और किरण तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं.

aamir kiran rao 7

किरण और आमिर तलाक के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण ने बताया कि आमिर संग उनके तलाक से बेटे आजाद पर कितना फर्क पड़ा था.

India Today Archive large aamir khan junaid and kiran rao at the screening of documentary image 88005500 20190122 085

फिल्मफेयर संग बातचीत में किरण राव बोलीं- हमारा सेपरेशन काफी आराम से हो गया था, क्योंकि तलाक लेने के लिए रेडी होने से पहले हमने अपना टाइम लिया था.

kiran rao 4ITG 1736748216165

लंबे समय तक हमने अपनी शादी पर काफी काम किया. हमने तलाक लेने का फैसला भी बहुत सोच समझकर किया था. हमने कभी लड़ाई नहीं की. 

kiran rao 1ITG 1736748223595

हमारे बीच कभी-कभी ही बहसबाजी होती थी. लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ, जिसे 12 घंटों के अंदर सॉल्व ना किया जा सके. हमारी बहस वैसे ही होती थी, जैसी एक बच्चे की पेरेंट्स के साथ होती है.

kiran rao 3ITG 1736748214016

हमें पता था कि इस शादी में बचाने को बहुत कुछ है. हमारा रिश्ता भले नहीं चल सका लेकिन हम बच्चे को यूं बेसहारा नहीं छोड़ सकते थे. हमने अपना वक्त लिया और इसे आराम से सुलझाया. हमें क्लोजर मिल चुका था. 

aamir kiran rao 10

परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बनाए रखा. यह सुनिश्चित किया कि उसे कभी भी इमोशनल महसूस न हो. 

aamir khan 12ITG 1731676808464

हमारे अंदर परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बढ़ाने की भावना भी थी. हमनें ये सुनिश्चित किया कि वो कभी इमोशनल फील ना करे. 

aamir kiran rao 6

किरण ने ये भी कहा कि भले ही आमिर और वो अब शादी के बंधन में बंधे हुए नहीं हैं, लेकिन एक दूसरे से अभी भी प्यार करते हैं. किरण, आमिर को अपना अच्छा दोस्त और टीचर मानती हैं.