'सितारे जमीन पर' से होगा आमिर का कमबैक? एक्टर बोले- मैं कही नहीं गया था...

08 June 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार आमिर खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर जल्द थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

आमिर की 'सितारे जमीन पर'

आमिर की लास्ट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इस गम से एक्टर काफी टूट गए थे और फिल्मों से दूर हो गए थे. खुद आमिर ने भी फिल्मों में एक्टिंग नहीं करने की बात कही थी.

लेकिन तभी उन्होंने 'सितारे जमीन पर' से सभी को सरप्राइज कर दिया. कई लोगों का कहना है कि ये आमिर की कमबैक फिल्म है. मगर एक्टर इस बात से सहमत नहीं हैं.

हाल ही में आमिर ने 'सितारे जमीन पर' को उनकी कमबैक फिल्म कहे जाने पर रिएक्ट किया. उनका कहना है कि वो पहले से ही 2-3 सालों के बाद अपनी फिल्में लेकर आते रहे हैं. ऐसे में उनकी कमबैक वाली बात सही नहीं.

न्यूज 18 संग इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'सच कहूं तो सितारे जमीन पर को मैं अपनी कमबैक फिल्म के तौर पर नहीं देख रहा हूं. मेरी फिल्में आमतौर पर तीन सालों में एक बार आती ही रही हैं.'

'कई एक्टर्स की 8-10 फ्लॉप फिल्में रही हैं. लेकिन हम उनकी फिल्मों को तो कमबैक फिल्म नहीं बुलाते है ना? मेरी सिर्फ एक फ्लॉप गई है और आप इसे कमबैक फिल्म बना रहे हैं? मैं कही नहीं गया था.'

साल 2022 में जब आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हुई थी, तब उन्होंने एक इवेंट में बताया कि वो अब कुछ वक्त के लिए एक्टिंग छोड़कर बतौर प्रोड्यूसर फिल्में बनाएंगे.

आमिर के मुताबिक वो अपनी जिंदगी का एक दूसरा पहलू बतौर प्रोड्यूसर एक्सपीरियंस करना चाहते थे. 'सितारे जमीन पर' से पहले उन्होंने 'लापता लेडीज' फिल्म प्रोड्यूस की जिसने हर तरफ तारीफें बटोरी.

अब आमिर 'सितारे जमीन पर' से लोगों को हंसाने के साथ-साथ थोड़ा इमोशनल करते नजर आएंगे. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये एक स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' का रीमेक है.