सालों तक जिंदगी से गायब रहे पिता, बेटी ने आमिर खान को किया माफ? बोलीं- उनका पछतावा...

30 Apr 2025

Credit:  Instagram

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने तीनों ही बच्चों के काफी क्लोज हैं. लेकिन एक वक्त था, जब आमिर काम में बिजी होने की वजह से बच्चों को वक्त नहीं दे पाए थे. उन्हें इस बात का मलाल है. 

पिता के लिए क्या बोलीं आयरा?

अब पिंकविला संग लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान ने एक दूसरे संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि बीते सालों में उनका रिश्ता कैसे गहरा हुआ है.

आमिर बोले- मैं फिल्मों के मैजिक और सिनेमा में खो गया था. मुझे अपनी गैरमौजूदगी का एहसास 35 साल बाद हुआ. मुझे बहुत गिल्टी फील होता है. 

उस वक्त ये भी एहसास हुआ कि बीत चुका वक्त अब लौटकर नहीं आएगा और ये चीज डिस्टर्ब करती है. 

आमिर से पूछा गया कि वो गिल्ट से कैसे डील करते हैं? इसपर एक्टर ने कहा- मैं चीजों को दबाकर उनसे निपटने से बचता नहीं हूं. मुझे अपनी फीलिंग्स के साथ जीना पसंद है, इसलिए जब भी मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो मैं उदास हो जाता हूं. 

मैं उनके लिए शोक मनाता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा, तो वो चीज जिंदगीभर मेरे साथ रहेगी. 

इसी दौरान आयरा ने भी पिता संग अपने रिश्ते पर बात की. आयरा से पूछा गया कि क्या वो अपने पिता को उनकी जिंदगी में मौजूद न होने पर माफ करेंगी?

इसपर आयरा पिता के लिए बोलीं- मैं उन्हें जितने दोष देती हूं, उससे कहीं ज्यादा दोष वो खुद पर लगाते हैं. 

मेरे दिमाग में मैं खुद को भी दोष देती हूं और कुछ चीजें ऐसी हैं जो मैं भी ठीक से नहीं कर पाती हूं, जैसे कि गुस्सा कैसे फील करूं और उसे कैसे एक्सप्रेस करूं.

मैं पिछले 2 सालों से बेहतर बनने की कोशिश कर रही हूं, और एक बार जब ऐसा हो जाएगा तो मैं तय कर पाऊंगी कि आखिर मैं किस बात पर गुस्सा हूं और उसके बाद माफ़ी की शुरुआत हो सकती है.