Snapinsta.app 312560485 172324895388209 1851031986846504734 n 1080

दुल्हन बनेगी आमिर की बेटी, वेडिंग डेट का पहली Kiss से कनेक्शन, कब है शादी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

8  अगस्त 2023

nupur shikhare and ira khan 12

आमिर खान की बेटी आयरा खान की पिछले साल सगाई हुई थी. बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग ग्रैंड एगेजमेंट के बाद फैंस उनकी शादी के इंतजार में हैं.

कब शादी करेंगी आयरा?

nupur shikhare and ira khan 11

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयरा ने अपनी वेडिंग डेट रिवील की है. लेकिन एक पेंच भी फंसा है. जिसका खुलासा वो करती हैं.

nupur shikhare and ira khan 10

आयरा और नुपुर ने शादी के लिए 3 जनवरी की डेट प्लान की है. लेकिन शादी की इस स्पेशल डेट को अंजाम देने वाला साल कौन सा होगा, उस पर अभी सस्पेंस है.

nupur shikhare and ira khan 1 1

मैरिज प्लान्स पर आयरा ने कहा- हम जानते हैं कि हमें 3 जनवरी को शादी करनी है. लेकिन कौन से साल में...अभी तक ये फैसला नहीं लिया है.

nupur shikhare and ira khan 1

आयरा ने 3 जनवरी की डेट शादी के लिए चुनी, इसकी भी खास वजह है. और ये वजह थोड़ी रोमांटिक है.

आमिर खान की बेटी ने कहा- 3 जनवरी खास है हमारे लिए क्योंकि इसी दिन हमने पहली बार kiss किया था.

nupur shikhare and ira khan (1)

nupur shikhare and ira khan (1)

nupur shikhare and ira khan 7

आयरा और नुपुर साथ में ग्रेट केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते हैं.

nupur shikhare and ira khan 5

आयरा अपनी लाइफ में कभी डिप्रेशन का शिकार रही थीं. नुपुर के आने से उनकी लाइफ ने पॉजिटिव टर्न लिया है.

nupur shikhare and ira khan 4

नुपुर पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. वो आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं. कई सेलेब्स को ट्रेन कर चुके हैं. आयरा की फिटनेस ट्रेनिंग का जिम्मा भी नुपुर ने उठाया है.