18 July 2025
Photo: instagram @khan.ira
आमिर खान की बेटी आयरा एक वक्त पर मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. वो इस मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं.
Photo: instagram @khan.ira
Much Much Spectrum संग पॉडकास्ट में आयरा ने अपनी इस जर्नी पर बात की. उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वो मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं.
Photo: instagram @khan.ira
एंग्जाइटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा- मेरी नींद तो बिल्कुल चली गई थी. या तो मैं 18 घंटे सोती थी, या फिर सोती ही नहीं थी.
Photo: instagram @khan.ira
मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता था. लेकिन मैं अपने दोस्तों से नहीं मिलती थी. जब तक मैंने खाना खाना बंद नहीं किया, मैंने मदद नहीं मांगी.
Photo: instagram @khan.ira
जैसे शारीरिक बीमारियां हैं वैसे ही मानसिक बीमारियां हैं. मेरी मां कभी-कभी पूछती थी मुझे कि आप बहुत ज्यादा सो रहे हो.
Photo: instagram @khan.ira
आयरा ने कहा- मेरी मां कहती थीं आपको देखकर लगता है आपको जिंदगी नहीं जीनी है, इसलिए इतना सो रही हो.
Photo: instagram @khan.ira
आयरा ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 12 साल की उम्र में थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी. सालों तक वो डिप्रेशन में रहीं.
Photo: instagram @khan.ira
उस बुरे वक्त में आयरा ने खुद को दुनिया से दूर कर लिया था. लेकिन पेरेंट्स की मदद की वजह से वो इस बीमारी से बाहर निकल पाई थीं.
Photo: instagram @khan.ira
अब वो उन लोगों की मदद करती हैं जो मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. आयरा अगत्सु नाम का एनजीओ चलाकर लोगों को डिप्रेशन के प्रति जागरुक करती हैं.
Photo: instagram @khan.ira