आमिर के दामाद का उड़ा था मजाक, आयरा ने हेटर्स को दिया जवाब, शेयर की हनीमून फोटो

30 JAN 2024

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा की शादी का जबदस्त बज रहा था. मुंबई में हुई रजिस्टर्ड मैरिज में नूपुर के आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा था.

आयरा-नूपुर का रोमांस

आयरा को अपनी दुल्हन बनाने के लिए नूपुर 8 किलोमीटर दौड़कर जिमवियर में पहुंचे थे. नूपुर के आउटफिट को लोगों ने ट्रोल किया था.

अब आयरा ने पति की हनीमून फोटो शेयर कर हेटर्स को जवाब दिया है. इंस्टा स्टोरी पर स्टारकिड ने पति की पूल साइड फोटो शेयर की है.

तस्वीर में नूपुर किनारे बेंच पर लेटे हुए हैं. वो जैकेट और जींस में बैठे नजर आते हैं. नूपुर कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं.

कैप्शन में आयरा ने लिखा- आप लोगों ने नूपुर को बहुत ट्रोल किया था. अब उसने पूल किनारे लेदर जैकेट और जीन्स पहनी है.

देखना होगा नूपुर की इस फैशन चॉइस पर लोग कैसे रिएक्ट करते हैं. लेकिन एक बात को साफ है पति को आयरा का पूरा सपोर्ट है.

आयरा और नुपूर अपनी यूनीक फैशन चॉइस की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. शादी के फंक्शंस में दोनों ने सिंपल लुक कैरी किया था.

उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद दोनों बाली में हनीमून पर गए. कपल ने वहां स्पेशल टैटू भी बनवाए, इसकी फोटो उन्होंने शेयर की है.