10 FEB 2024
Credit: @Irakhan
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी को हाल ही में एक महीना हुआ है. हाल ही में वो बाली से हनीमून मना कर लौटी हैं.
लेकिन अब उन्होंने एक ऐसी अजीब स्टोरी पोस्ट की है, जिसे पढ़ कर हर कोई परेशान हो गया है.
आयरा ने अपनी एक फोटो लगाई है, जहां वो परेशान दिख रही हैं. इस पर कैप्शन लिख उन्होंने अपनी फीलिंग्स बयां की है.
आयरा ने लिखा- नफरत होती है जब शुरुआत होने से पहले ही वो दिन आपको डराने लगे.
लेकिन इससे भी ज्यादा नफरत तब होती है जब मुझे पता होता है कि क्या करना है, लेकिन मैं वो काम कर नहीं पाती.
आयरा अक्सर ही अपने दिन का हर अपडेट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती हैं, लेकिन हाल के मैसेज को पढ़ फैंस सोच में पड़ गए हैं.
आयरा ने इसके बाद एक और पोस्ट किया जहां वो कार्गो पैंट और फुल स्लीव टीशर्ट में अपने फिट फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखीं.
पति नूपुर ने आयरा की इस फोटो को शेयर कर खूब प्यार लुटाया और लिखा- और मुझे ये मिला. साथ ही लवेबल इमोजी दी.
आयरा ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने उदयपुर में लैविश वेडिंग की.