आमिर की बेटी से शादी के लिए दूल्हे ने लगाई थी दौड़, लेकिन क्यों? रोमांटिक है वजह

30 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर की बेटी आयरा खान ने इस साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग से पहले आयरा और नूपुर की वेडिंग रेजिस्ट्री हुई थी, जिसमें दूल्हे राजा रनिंग कर आए.

आयरा ने किया खुलासा

आयरा से शादी करने के लिए नूपुर शिखरे मुंबई के सांता क्रूज से बांद्रा तक रनिंग करके आए थे. 8 किलोमीटर दौड़ लगाने के बाद नूपुर ने आयरा को अपनी दुल्हन बनाया था.

नूपुर शिखरे के दौड़ लगाकर वेडिंग वेन्यू पर आने के फैसले को लेकर आयरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. साथ ही इसके पीछे का रोमांटिक किस्सा भी सुनाया.

पिंकविला संग बातचीत में आयरा ने बताया कि रनिंग करने का फैसला नूपुर का अपना था. वो उनकी अपनी चीज है. साथ ही आयरा ने कहा कि कोविड के दिनों भी नूपुर और वो ऐसे ही मिलते थे.

आयरा ने बताया कि कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद जब लोगों को बाहर जाने की इजाजत मिल गई थी तब नूपुर शिखरे उसी 8 किलोमीटर लंबे रास्ते से दौड़ लगाकर उनसे मिलने आया करते थे.

आयरा ने कहा कि नूपुर रोज रनिंग कर उनके पास उनसे मिलने आते थे. इसलिए शादी के दिन उनके लिए 8 किलोमीटर की दौड़ लगाना बहुत बड़ी बात नहीं थी. ये कारण सही में काफी स्वीट था.

आयरा ने कहा कि नूपुर रोज रनिंग कर उनके पास उनसे मिलने आते थे. इसलिए शादी के दिन उनके लिए 8 किलोमीटर की दौड़ लगाना बहुत बड़ी बात नहीं थी. ये कारण सही में काफी स्वीट था.