'जब मैं मरूंगी तो मेरी कब्र पर...' शादी के एक महीने बाद क्यों बोलीं आमिर की बेटी?

4 FEB 2024

Credit: Ira Khan instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो लोगों से उनके चैलेंज और अनुभवों के बारे में जानना चाह रही हैं.

आयरा ने सेट की बाउंड्रीज

इसके साथ ही उन्होंने अपने बारे में भी कई बातें कही और बताया कि वो कभी कोई बाउंड्री सेट नहीं कर पाई हैं. 

उन्हें लोग पीपल प्लीजर यानी आसानी से लोगों की बातें मान जाने वाली कहते हैं. वो अपनी चॉइस भी लोगों के सामने नहीं रख पाती हैं. 

आयरा ने कहा- मुझे वैसे तो एक फनी वीडियो रिकॉर्ड करना था कि कैसे मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि जब मैं मरूंगी तो मेरी कब्र पर लिखा होगा कि मैं 'पीपल प्लीजर' हूं.  

मैं हेयर स्टाइलिस्ट तक को नहीं बता पाती कि मुझे एंक इंच ही बाल कटवाने हैं. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपको क्या चैलेंजेस फेस करने पड़ते है, जब आप कोई बाउंड्री सेट करते हो. 

मुझे तो बहुत स्ट्रगल करने पड़ते हैं. आपका क्या ख्याल है. मैं आपसे ये जानना चाहती हूं क्योंकि मैं जल्द ही एक पॉडकास्ट शूट करने वाली हूं एक स्पेशल गेस्ट के साथ. 

क्या आपको भी किसी चुनौती का सामना करना पड़ता है. क्योंकि मेरी कोई सीमित लाइन नहीं है. मेरा कोई स्ट्रगल नहीं है. तो बताना मुझे जरूर. 

आयरा सुसाइड और डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाती हैं. वो खुद भी लंबे समय तक तनावग्रस्त रह चुकी हैं. 

आयरा की शादी को एक महीना हो गया है. उन्होंने नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उदयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था.