3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका के पति पर आया आमिर खान की बेटी का दिल, फोटो शेयर कर बोलीं- टीनएज वाला प्यार

आयरा ने शेयर किया फोटो

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्हें अंबानी परिवार के इवेंट में देखा गया था.

इवेंट में आयरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ आई थीं. कपल को स्टाइलिश अंदाज में यहां देख फैंस काफी खुश हुए.

अब आयरा ने प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस संग अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने निक को अपनी टीनएज फैंटसी बताया.

निक के अलावा आयरा ने अमेरिकन एक्ट्रेस कैट ग्राहम के साथ भी एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैट को अपनी यंग एडल्ट फैंटसी बताया.

आखिरी फोटो आयरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शेयर की. नूपुर को उन्होंने अपनी रियल लाइफ फैंटसी बताया.

आयरा ने आगे लिखा, 'नूपुर शिखरे तुम मेरे लिए काफी हो. मुझे पता है कि तुम ये जानते हो, लेकिन फिर भी कह रही हूं.'

अंबानी परिवार के इवेंट के पहले दिन आमिर खान अपने परिवार संग शामिल हुए थे. यहां आयरा खान, नूपुर शिखरे, जुनैद खान और आजाद राव खान उनके साथ थे.

आयरा और नूपुर के रिश्ते की बात करें दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. नूपुर, आयरा के ट्रेनर हुआ करते थे.

पिछले साल नूपुर ने आयरा को शादी एक लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की.