मेंटल हेल्थ जरूरी, आमिर की बेटी का वीडियो देख गदगद हुए सलमान, बोले- बच्चे बड़े...

5 Oct 2023

फोटो- इंस्टाग्राम

बहुत कम ऐसा होता है, जब सलमान खान को सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाए. वरना तो यह अपने वर्कआउट और फिल्मों के साथ परिवार में खुश रहते हैं.

सलमान ने किया कॉमेंट

हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की. इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर आयरा ने अपनी बात रखी. 

इस लाइव में सलमान खान भी जुड़े, जिन्हें आयरा की बातें काफी हद तक पसंद आईं. 

सलमान ने बिना देरी किए कॉमेंट कर लिखा- कमाल है यार बच्चे बड़े हो गए, बड़े स्ट्रॉन्ग हो गए हैं और बड़े समझदार भी. लव इट. गॉड ब्लेस यू बेटा.

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में सलमान के लिए कहा था कि वो उनकी जिंदगी में दोस्ती का हाथ लेकर तब आए जब वह पर्सनल लाइफ में काफी लो फेज से गुजर रहे थे. 

पहली पत्नी संग तलाक के दर्द से आमिर जूझ रहे थे. सलमान से आमिर मिले, दोनों ड्रिंक की और कनेक्टेड महसूस किया. उसके बाद से दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. 

बता दें कि अक्सर ही सलमान खान, आमिर से मिलते हैं. दोनों एक साथ बैठते हैं और पर्सनल लाइफ को लेकर चीजें डिसकस करते हैं.