आमिर की बेटी का खुलासा, बोलीं- मम्मी-पापा के तलाक से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन...

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हमेशा ही मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की है. अब उन्होंने लोगों को मेंटली सपोर्ट करने के लिए Agastu foundation की शुरुआत भी कर दी है. 

आयरा का खुलासा

आयरा के माता-पिता आमिर और रीना दत्ता फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड में हैं. TOI को दिए इंटरव्यू में आयरा ने अपने फाउंडेशन और मेंटल हेल्थ पर बात की. 

आयरा बताती हैं- जब मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ था, तो इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ, क्योंकि ये दोनों की आपसी सहमति से हुआ था. 

'पर मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. फिर मैं नीदरलैंड से भारत आ गई थी. डिप्रेशन के दौरान मैं रोती रहती थी. उदास थी. यहां तक एक बार चार दिन खाना भी नहीं खाया.'

'मैं हमेशा सोती रहती थी. फिर मेरी मां रीना ने मुझे कहा कि शायद मैं जिंदा नहीं रहना चाहती हूं. इसलिए सारा दिन सोती रहती हूं.'

आयरा बताती हैं कि उन्हें पैनिक अटैक आते थे. कुछ भी अच्छा नहीं लगता था. पर उन्हें इसकी वजह पता नहीं चल पा रही थी. 

'हर 8-10 महीने में मुझे डिप्रेशन होने लगता है, जबकि मैं इसे भूलना चाहती हूं. कुछ जैनेटिक दिक्कत है. वहीं कुछ वो साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम की वजह ये हो रहा है.'

आयरा का कहना है कि उनकी फैमिली में कई लोगों को मेंटल हेल्थ इश्यू है. वहीं उनके कुछ गलत फैसलों की वजह से भी उन्हें ये परेशानी हुई है.

आमिर खान की बेटी कहती हैं कि मुश्किल वक्त में उनकी फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया. यही कारण है कि वो खुशी से लाइफ जी पा रही हैं.