प्यार में डूबे आमिर के बेटी-दामाद, बनवाया स्पेशल टैटू, आयरा बोलीं- ये पागलपन है...

29 JAN 2023

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में और डूब गए हैं.

आयरा-नूपुर का टैटू

वो अपनी शादीशुदा जिंदगी का अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए देती रहती हैं. हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया. 

स्टोरी अपडेट कर आयरा ने अपने कंधे पर बनवाए नए कछुए के डिजाइन वाले टैटू की झलक दिखाई. 

हालांकि ऐसा उन्होंने अकेले नहीं किया है. पति नूपुर ने भी वैसे ही स्टाइल का टैटू अपने ट्रायसेप्स पर बनवाया है. 

इसे फ्लॉन्ट कर आयरा ने इस आईलैंड का कुछ हिस्सा मैं अपने साथ ले जा रही हूं. 

वहीं दूसरी स्टोरी अपडेट में अपने हाथ टैटू शो कर लिखा- ये पागलपन है. मैं पूरा दिन इसे घूरती रहने वाली हूं. 

बता दे आमिर की बेटी आयरा उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद हनीमून पर निकली थीं. उन्होंने वहां की कई फोटोज शेयर की. 

आयरा ने रेड बिकिनी पहने फोटो शेयर की थी, जहां स्टारकिड का लुक बेहद सिंपल था, फिर भी अंदाज एकदम एलिगेंट लगा. 

वहीं आयरा ने पति की भी झलक दिखाई थी, जहां वो पूल साइड जैकेट और पैंट पहने दिखे थे.