आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड और मंगेतर नूपुर शिखरे से शादी रचाने वाली हैं. काफी समय पहले ही इन्होंने बता दिया था कि जनवरी के पहले हफ्ते में ये शादी करेंगी.
अब आयरा की शादी से जुड़ी और भी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. फूड मेन्यू से लेकर वेन्यू तक के बारे में पता चला है. कहा जा रहा है कि आयरा और नूपुर दोनों ही महाराष्ट्रियन स्टाइल शादी करेंगे.
सूत्र से पता लगा है कि दोनों मुंबई के ताज लैंड्स एन्ड में शादी करेंगे. पूरा खान परिवार इस सेलिब्रेशन को लेकर बेहद खुश है.
3 जनवरी को आयरा और नूपुर शादी के बंधन में बंधेंगे. आयरा मराठी मुल्गी बनेंगी. वहीं नूपुर महाराष्ट्रियन आउटफिट पहनेंगे.
शादी के बाद दो रिसेप्शन होंगे जो कि पहला दिल्ली में और दूसरा जयपुर में होगा. इंडस्ट्री से कई सेलेब्स इस शादी में शामिल होंगे.
आयरा और नूपुर ने अपनी शादी न्यू ईयर के बाद रखी, क्योंकि काफी सारे सेलेब्स हॉलिडे सीजन की वजह से मुंबई से बाहर गए हुए हैं.
जो लोग उनकी शादी में शामिल नहीं होंगे, वो दिल्ली और जपुर के रिसेप्शन में आएंगे. कुछ दिनों पहले दोनों की शादी का इन्विटेशन वायरल हुआ था.