आमिर खान की बेटी आयरा खान फिल्मी पर्दे से दूर होकर भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. आयरा खान के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल रहते हैं.
आयरा की सादगी पर फैंस फिदा
आयरा खान ने अब मई महीने के अपने कुछ हसीन पलों को याद किया है. उन्होंने कई अलग मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कुछ तस्वीरों में आयरा अपने दोस्तों संग नजर आ रही हैं, तो कुछ तस्वीरों में अपने मंगेतर नुपुर शिखरे संग देखी जा सकती हैं.
लेकिन आयरा की एक तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फोटो में आमिर की बेटी आयरा अपने पिता की एक्स वाइफ किरण राव संग दिखाई दे रही हैं.
किरण, आयरा को प्यार से Kiss कर रही हैं, जबकि आयरा खान कैमरे की ओर देखकर बड़ी सी स्माइल दे रही हैं.
किरण राव संग आयरा की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.
आयरा खान की तस्वीरें देखकर आप उनके जिंदगी गुजारने के तरीके को करीब से जान सकते हैं.
आयरा भले ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी हैं, लेकिन वो काफी सादगी से अपनी जिंदगी गुजराना पसंद करती हैं.
तस्वीरों में आयरा ज्यादातर घर में रहकर ही मंगेतर और दोस्तों संग Indoor गेम्स खेलती हुई देखी जा सकती हैं. आपको आयरा की सादगी कैसी लगी?