ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, मंगेतर संग इस दिन सात फेरे लेंगी आयरा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के साथ ही बॉलीवुड में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. 

इस दिन होगी आयरा की शादी 

परिणीति के बाद अब आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरा और उनके मंगेतर नुपूर शिखरे ने जनवरी में कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया है. 

3 जनवरी को दोनों की कोर्ट मैरिज होगी. इसके बाद फैमिली और फ्रेंड्स के बीच उदयपुर में शादी का ग्रैंड फंक्शन रखा जाएगा. 

कहा जा रहा है कि आयरा और नुपूर की शादी में किसी बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट नहीं किया गया है. 

वहीं आमिर खान अपनी प्यारी बिटिया की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उन्होंने शाही शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 

बता दें कि आमिर के होने वाले दामाद एक फिटनेस ट्रेनर हैं. नुपूर, आयरा को फिटनेस ट्रेनिंग देते थे. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई.

पिछले साल दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया. आयरा की सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था.