रोमांटिक हुई आमिर खान की बेटी, बांहों में दिखे मंगेतर, बोलीं- हैरान हूं...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 अगस्त 2023

आमिर खान की बेटी आयरा की नई तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है. वो अपने मंगेतर के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

आयरा का रोमांटिक अंदाज

आयरा गार्डन एरिया में नुपुर शिखरे संग बैठी पोज दे रही थी, वहीं मंगेतर उनकी बांहों में, कोजी होते दिखे. 

एक फोटो में आयरा और नुपुर दोनों ऊपर की ओर देख रहे हैं. क्योंकि फोन हवा में है. 

आयरा ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- अगर आप भी सोच रहे हैं, कि ये फोन हवा में क्यों है, तो मैं भी यही सोच रही हूं.

इसी के साथ आयरा ने अपने लव नुपुर को भी टैग किया और ट्वीटम्स लिखकर पूछा- तुम क्या कर रहे हो?

आयरा की इन फोटोज पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिए और लिखा- हवा में फोन उछाल कर ड्रोन फोटोज लेने की कोशिश.

हालांकि जहां कई लोग आयरा की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कई यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

आयरा-नुपुर ने सितंबर 2022 में सगाई की थी. मंगेतर ने उन्हें बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर रिंग पहनाई थी. 

दोनों साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग खूब फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं.