कहां हैं आमिर खान की पहली पत्नी?
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
आमिर खान को पहली नजर में रीना दत्ता से प्यार हो गया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 18 अप्रैल 1986 में कपल ने शादी कर ली.
शादी के बाद रीना-आमिर की लाइफ में बेटी आयरा खान आईं और दोनों की जिंदगी खुशियों से भर गई.
हांलाकि, रीना दत्ता और आमिर खान की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
आमिर खान से अलग होने के बाद रीना दत्ता को अकसर ही फैमिली फंक्शन्स और इवेंट में देखा जाता है.
रीना दत्ता और आमिर अब ऑफिशियल तौर पर भले ही एक-दूसरे के साथ नहीं हैं, लेकिन इनके रिश्ते अभी भी अच्छे हैं.
आमिर से तलाक लेने के बाद रीना दत्ता लाइमलाइट से दूर आर्ट से अपनी और बाकी लोगों की जिंदगी में रंग भर रही हैं.
सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें देख कर पता चलता है कि रीना को पेटिंग करने का शौक है और वो उसी में खुद को बिजी रखती हैं.
अच्छी बात ये है कि रीना दत्ता पिछली यादें भुलाकर आज को खुल कर जीना चाहती हैं.