1 Feb 2024
Credit: Instagram
उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग और मुंबई में धूमधाम से रिसेप्शन करने के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे हनीमून के लिए बाली गये थे.
बाली में उन्होंने हनीमून का हर एक पल जमकर एंजॉय किया. दोनों अपने चाहने वालों के लिए इंस्टग्राम पर हनीमून की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.
अब नूपुर ने सोशल मीडिया पर हनीमून की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल को कभी पहाड़, तो कभी समंदर किनारे एंजॉय करते देखा जा सकता है.
एक तस्वीर में आयरा साइकिल चलाती भी दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों को पूल किनारे चिल करते हुए नाश्ता एंजॉय करते देखा जा सकता है.
वहीं एक अन्य फोटो में आयरा समंदर के बहते पानी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.
नूपुर शिखरे ने हनीमून फोटोज का कोलाज शेयर करते हुए लिखा कि आई लव यू आयरा.
आयरा और नूपुर ने जिस सादगी के साथ शादी की और अब हनीमून एंजॉय कर रहे हैं, उसे देखकर बस यही कहा जा सकता है कि ये न्यूली वेड्स कपल जिंदगी के हर लम्हे को खुल कर जीना जानता है.