आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान मंगेतर नुपूर शिखरे संग शादी करके अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने को तैयार है.
नुपूर और आयरा की शादी अगले साल 3 जनवरी को है. शादी से पहले आमिर की बेटी ने सगाई की अनसीन पिक्चर्स शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में नुपूर घुटनों पर बैठकर आयरा को प्रपोज करते दिख रहे हैं. खुशियों के माहौल में आयरा के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है.
आमिर खान भी दामाद संग नाचते नजर आ रहे हैं. उनकी पहली वाइफ भी नुपूर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
आयरा की इंगेजमेंट तस्वीरों से पता चल रहा है कि आमिर लाइफ में नुपूर जैसा दामाद पाकर बेहद खुश हैं.
होने वाली दुल्हन ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ये फोटोज 11 महीने से शेयर करने की सोच रही हूं. पर मैं इन्हें सही वक्त पर शेयर करना चाहती थी, ताकि इन्हें अटेंशन और प्यार मिल सके.
'आने वाले कल के नर्वस भी हूं. पहले मैं भाग्य पर विश्वास नहीं करती थी. पर आपके मिलने के बाद किस्मत पर यकीन हो गया है. आपको नहीं बता सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं.'
चंद तस्वीरों और शब्दों के जरिए आयरा होने वाली हसबैंड पर बेशुमार प्यार लुटाती नजर आईं.