21 JULY 2025
Photo: Instagram @khan.ira
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लव ऑफ लाइफ नुपुर शिखरे संग शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @khan.ira
आयरा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जहां वो पति संग डेट नाइट एंजॉय कर रही थीं, लेकिन उनकी सासू मां इसमें बाधा डाल दी.
Photo: Instagram @khan.ira
आयरा और नुपुर मिलकर मिट्टी से कुछ-कुछ चीजें बनाते हैं, जैसे ही सास प्रीतम शिखरे कमरे में आती हैं, दोनों बताते हैं कि उन्होंने डायनासोर बनाया.
Photo: Instagram @khan.ira
बस फिर क्या था, प्रीतम वापस जाती हैं और झाड़ू लेकर आती हैं. आयरा को लगता है कि वो साफ-सफाई करने आई हैं, लेकिन नुपुर अलग ही कहानी बताते हैं.
Photo: Instagram @khan.ira
नुपुर कहते हैं वो सफाई नहीं झाड़ू से मारने आई हैं, भाग जल्दी. पता लगते ही आयरा भी वहां से भाग जाती हैं.
Photo: Instagram @khan.ira
अब तक तो आपको भी पता चल ही गया होगा कि ये एक फनी वीडियो है. जो कि आयरा के पति और सास अक्सर मिलकर बनाते रहते हैं.
Photo: Instagram @khan.ira
आयरा ने भी वीडियो शेयर कर लिखा- आपकी डेट नाइट्स कैसी होती हैं? वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @khan.ira
वीडियो देख यूजर्स ने भी चुटकी ली और लिखा- सास... सास ही होती है, चाहे वो आमिर खान की ही बेटी क्यों न हो.
Photo: Instagram @khan.ira