12 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति नूपुर शिखरे संग फोटो शेयर करती हैं. दोनों की शादी इस साल जनवरी में हुई थी.
आयरा और नूपुर की शादी 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. इसके बाद मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी.
अब आयरा ने मां रीना दत्ता और पति नूपुर शिखरे संग रिसेप्शन की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने पति की शिकायत भी की.
फोटो में रीना दत्ता को दामाद नूपुर संग पोज करते देखा जा सकता है. नूपुर ऑल ब्लैक लुक में बैठे हैं. आयरा ने बताया कि पति ने उनके कपड़े चुराकर पहने हुए हैं.
पोस्ट के कैप्शन में आयरा ने लिखा, 'फुल मेकअप, हेयर और स्वेटपैंट्स में मैं कितनी अजीब लगती हूं ये देखना मेरे लिए काफी दिलचस्प था. ये काफी मजेदार था. मुझे ये बहुत पसंद आया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'प्लीज नोटिस कीजिए कि ये कैसे मेरे कम्फर्टेबल कपड़ों को चुराता है. लेकिन जब वो उन कपड़ों में होता है, मैं उसे कडल कर लेती हूं. तो ये बढ़िया है.'
नूपुर शिखरे ने आयरा की इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट की है. इसके अलावा यूजर्स आयरा की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें 'सबसे कूल ब्राइड' और 'सुंदर' बताया हैं.
आयरा खान और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर की थी. इसके बाद 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से उनकी शादी हुई.