आम‍िर की बेटी की शादी को हुआ 1 साल, पति ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित

3 JAN

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी को 1 साल हो गया है. उन्होंने पिछले साल फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग धूमधाम से शादी की थी.

आयरा की एनिवर्सरी

कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद राजस्थान में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री और सिंपल लाइफस्टाइल फैंस को पसंद आती है.

एनिवर्सरी के मौके पर नूपुर ने इंस्टा पर बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपनी लेडीलव आयरा को सम्मानित करते दिखे.

वीडियो में नूपुर पत्नी को पहले शॉल ओढ़ाते हैं, फिर उन्हें फूलों का गुलदस्ता और नारियल भेंट करते हैं. आखिर में आयरा संग हंसते हुए पोज देते हैं.

नूपुर ने लिखा- मुझसे शादी करने का साहस दिखाने और पूरा साल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए, मैं अपनी प्रिय श्रीमती को धन्यवाद देता हूं.

आयरा खान का शॉल, श्रीफल और फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया. ये क्यूट वीडियो देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है.

उन्हें कमेंट में शादी का 1 साल पूरा होने पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. कपल को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर का टैग दिया है.

नूपुर और आयरा एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इंस्टा पर उनके रोमांटिक वीडियोज अक्सर देखने को मिलते हैं.