'मैं दुनिया की बेकार इंसान', क्यों इमोशनल हुईं आमिर खान की बेटी? एक्टर बोले- जिंदगी का मकसद...

27 Apr 2005

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भले ही अपने पिता और भाई जुनैद खान की तरह एक्टिंग में कदम नहीं रखा, लेकिन फिर भी वो सुर्खियों में बनी रहती हैं.

क्यों इमोशनल हुईं आमिर की बेटी

आयरा हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों को मोटिवेट करने के लिए अक्सर इंस्पायरिंग पोस्ट शेयर करती हैं. 

लेकिन आयरा को खुद से ये मलाल है कि वो पैसे नहीं कमाती हैं. कुछ नहीं करती हैं. आयरा को लगता है कि वो बेकार इंसान हैं. 

पिंकविला संग बातचीत में आयरा खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- मैं 26-27 साल की हूं. मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं. मैं कुछ नहीं कर रही हूं.

बेटी की इस बात पर आमिर खान ने भी रिएक्ट किया और वो आयरा को डिफेंड करते हुए तुरंत बोले- इनका मतलब है, पैसे ना कमाना...पिता की बात पर आयरा ने भी हामी भरी. 

आयरा बोलीं- Agatsu शुरू करने से पहले पैसे नहीं कमा रही थी, कुछ ढंग का नहीं कर रही थी.

आमिर खान आगे बोले- कुछ लोग लोगों के काम आते हैं और उसके लिए पैसा ले लेते हैं. जब तक मैं लोगों के काम आऊं और उसके बदले पैसा लूं या नहीं...वो एक अलग इश्यू है. आप लोगों के काम आओ यही काफी है.  

आमिर बेटी आयरा को मोटिवेट करते हुए आगे बोले- आप इतना लोगों की मदद कर रही हो. एक पिता के तौर पर ये मेरे लिए बड़ी चीज है. आप पैसे कमा रही हो या नहीं ये मेरे लिए जरूरी नहीं है. आप अच्छा काम कर रही हो, ये मेरे लिए मायने रखता है.

बेटी को सलाह देते हुए आमिर खान बोले- मैंने आयरा को बोला है कि आप जिंदगी का मकसद समझो और लोगों के काम आओ. 

आमिर ने बेटी से कहा कि उनके मम्मी-पापा फाइनेंशियली स्टेबल हैं, इसलिए उन्हें नौकरी करके पैसे कमाने के बजाए Agatsu ( आयरा की मेंटल हेल्थ फाउंडेशन) पर ध्यान देना चाहिए.