कौन है आमिर की बेटी का बॉयफ्रेंड, चर्चा में रोमांस
आमिर खान की बेटी आयरा खान रिलेशनशिप में हैं. अपने फिटनेस ट्रेनर को डेट कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आयरा खान के बॉयफ्रेंड का नाम नूपुर शिखरे है.
वैसे तो यह पहले आमिर खान को ट्रेन करते थे, लेकिन बाद में जब उन्होंने आयरा खान को ट्रेन करना शुरू किया तो देखते ही देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ गया.
इंस्टाग्राम पर दोनों अपने कोजी मोमेंट्स अक्सर शेयर करते नजर आते हैं. इनकी रोमांटिक फोटोज भी खूब वायरल होती हैं.
पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर ही आयरा खान ने नूपुर शिखरे संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
घर में पार्टी हो, फंक्शन हो, सेलिब्रेशन हो या फिर कोई भी त्योहार हो, नूपुर, आयरा खान संग हर जश्न का हिस्सा बनते नजर आते हैं.
आयरा खान भी अपनी लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ओपन हैं.
कभी कडल करते तो कभी मस्ती करते हुए की दोनों की फोटोज अक्सर चर्चा में रहती हैं.
भले ही आयरा खान शोबिज से दूर हों, लेकिन फैन फॉलोइंग में यह सभी स्टार किड्स को टक्कर देती नजर आती हैं.