23 September, 2022 (Photos: Ira Khan Instagram)

जब आमिर खान की बेटी को हुई ये बीमारी


आमिर खान की बेटी आयरा की सगाई हो गई है. वे हैप्पी फेज में हैं.


लेकिन एक वक्त आयरा परेशान थीं. वे बीमार थीं, क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थीं.


वे दिन आयरा के लिए मुश्किल भरे थे. उन्हें बेबस महसूस होता था. हर दिन एंग्जायटी अटैक आते थे. 


2020 में आयरा को उनके डिप्रेशन से जूझने की बात पता चली थी. 4 साल तक वे इससे लड़ती रहीं.


सोशल मीडिया पोस्ट लिख आयरा ने बताया था कि उन्हें एंग्जायटी थी. उन्हें बार बार रोना आता था. घबराहट होती थी, सांस फूलती थी.


अक्सर रात में उन्हें एंग्जायटी अटैक आते थे. इसलिए वे सो नहीं पाती थीं. वे काफी परेशान रहती थीं.


उन्होंने थेरेपी लेनी शुरू की. आयरा ने अपने डर से लड़ने की कोशिश की. इस फेज में उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें सपोर्ट किया. 


आयरा के मुताबिक, डिप्रेशन से निपटने के लिए खुद को जानना जरूरी है. अब आयरा ठीक हैं. वे डिप्रेशन से जंग जीत चुकी हैं.