14 तो कोई 19 साल...कम उम्र में चल बसे ये सितारे, हुनर देखने से चूकी दुनिया

18 FEB 2024

Credit: Instagram

आमिर खान की दंगल फिल्म में छोटी बबीता का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का 17 फरवरी को निधन हो गया. उनकी क्यूटनेस के फैंस दीवाने थे. 

कम उम्र में इन सेलेब्स ने तोड़ा दम

एक्ट्रेस का यूं चले जाना हर किसी के लिए शॉकिंग रहा. सुहानी महज 19 साल की थीं. वो जर्नलिज्म में करियर बनाना चाहती थीं. 

वहीं तरुणी सचदेव महज 14 साल की थीं, जब एक प्लेन क्रैश में एक्ट्रेस का निधन हो गया था. तरुणी अमिताभ बच्चन संग पा में नजर आई थीं.

टुनिशा शर्मा ने अलीबाबा के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वो 19 साल की थीं. एक्ट्रेस ने कटरीना कैफ की फितूर में भी काम किया था. 

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दिव्या भारती का निधन उनकी बालकनी से गिरकर हो गया था. उस वक्त वो सिर्फ 19 साल की थीं. 

दिव्या उस वक्त बॉलीवुड का चमकता सितारा मानी जाती थीं. उनकी कई फिल्में लाइन अप थी. कई की आधी शूटिंग हो चुकी थी. 

वहीं टीवी की चहेती बालिका वधु आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी ने 24 की उम्र में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 

जिया खान ने अमिताभ बच्चन संग निशब्द फिल्म से डेब्यू किया था. वो 25 साल की थीं, जब वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं. 

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर 30 साल की थीं, जब उन्होंने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो जल्द ही शादी करने वाली थीं.