आमिर खान की फिल्म दंगल ने भारत ही नहीं विश्वभर में खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के 6 साल बाद इसके पोस्टर में एक गलती नोटिस की गई है. या यूं कहें कि करवाई गई है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में फिल्म के पोस्टर फोटो शूट करने वाले फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने इस गलती से सबको रूबरू कराया.
Pic Credit: Getty Imagesअविनाश ने खुलासा करते हुए कहा कि- आपने नोटिस नहीं किया होगा कि मूवी पोस्टर में आमिर के साथ दोनों ऐज ग्रूप की गीता-बबीता बैठी हैं.
Pic Credit: Getty Images'आपने ध्यान ही नहीं दिया होगा कि ये कितना गलत पोस्टर है. क्योंकि आप देखते हैं आमिर चार लड़कियों के साथ बैठे हैं. जो कि वही गीता-बबीता हैं.'
Pic Credit: Getty Images'फिल्म में उनकी चार बेटियां होती हैं. आईडिया के हिसाब से उन चार बेटियों को पोस्टर में होना था, लेकिन रिलीज पोस्टर में चाइल्ड और यंग गीता बबीता दिखाई देती हैं.'
'फिल्म में कहीं भी यंग और चाइल्ड गीता-बबीता एक साथ नहीं दिखी हैं. इस लिहाज से ये गलत पोस्टर है. लेकिन वो इस तरह से शूट किया गया कि किसी ने उसपर ऑब्जेक्शन नहीं उठाया.'
महावीर फोगाट बने आमिर बीच में बैठे थे, और चारों लड़कियां उनके आस-पास थीं. फोटोग्राफर ने बताया कि वो चाहते थे कि एक्टर को थोड़ा एक्शन में दिखाएं.
लेकिन आमिर ने मना कर दिया था. क्योंकि वो इसे पिता-बेटी के रिश्ते के तौर पर दिखाना चाहते थे. जो कि हुआ भी और ये फिल्म लोगों को पसंद भी आई.