15 March 2024
Credit: Instagram
आमिर खान फिल्ममेकर ताहिर हुसैन के बेटे हैं. पिता के फिल्म बिजनेस में होने पर भी बचपन में एक्टर को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी.
इसका खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है. आमिर ने बताया पापा के लिए उनकी स्कूल फीस मैनेज करना मुश्किल होता था.
Brut India से बातचीत के दौरान एक्टर इमोशनल हुए. आमिर ने कहा उनकी स्कूल फीस काफी कम थी फिर भी वो कभी टाइम पर नहीं भर सके.
स्कूल की कम से कम फीस 10 रुपये होती थी. टाइम पर फीस ना दे पाने पर उनका नाम नोटिस बोर्ड पर आता था. तब इंडस्ट्री में उनके पिता स्ट्रगल कर रहे थे.
वो कहते हैं- स्कूल में सबको लगता था वो प्रोड्यूसर के बेटे हैं. लैविश लाइफ जीते हैं. लेकिन असल में ऐसा नहीं था. हालांकि पिता की फिल्में अच्छी चलती थीं.
लेकिन उन्हें बिजनेस की समझ नहीं थी. शायद उन्हें ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए था. फिल्में हिट होने के बावजूद उनके पास पैसे नहीं होते थे.
आमिर के पिता चाहते थे एक्टर फिल्म लाइन में आने के बजाय इंजीनियरिंग या डॉक्टरी का पेशा चुने. लेकिन उन्हें तो एक्टिंग फील्ड में ही आना था.
आमिर पिता के हालात बताते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा- हमें सबसे ज्यादा अब्बूजान को देखकर तकलीफ होती थी. वो सीधे और सिंपल इंसान थे.
उनकी फिल्में चलती थी. लेकिन प्रोड्यूसर को ड्रिस्ट्रीब्यूटर से पैसा नहीं मिलता था. उन्हें बिजनेस करने की ज्यादा सेंस नहीं थी.
आमिर के पिता ताहिर हुसैन ने अनामिका, मदहोश, तुम मेरे हो, कारवां, जख्मी प्रोड्यूस की थी. वो एक्टर और डायरेक्टर भी रहे थे.