खेती-बाड़ी करते हैं आमिर खान के कजिन भाई, पत्नी-दो बच्चों संग गांव में रहते हैं

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं. तीन दशक में इन्होंने न जाने कितनी फिल्में बनाईं, और ज्यादातर हिट ही रहीं.

किसान हैं आमिर खान के भाई

आमिर, भरे-पूरे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. क्या आप जानते हैं कि आमिर की तरह उनके भाई एक्टर नहीं हैं.

कजिन भाई मंसूर खान, पेशे से किसान हैं. खेती-बाड़ी करते हैं. आमिर की बदौलत बस फिल्ममेकर बन गए हैं. 

मंसूर ने आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' प्रोड्यूस की थी. इसके बाद 'जो जीता वही सिकंदर', 'अकेले हम अकेले तुम' और 'जोश' भी प्रोड्यूस की. 

कुछ साल गैप लेने के बाद मंसूर ने साल 2008 में कमबैक किया. 'जाने तू... या जाने ना' इन्होंने प्रोड्यूस की. 

मंसूर आज के समय में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुन्नूर में रहते हैं. यहां ऑर्गैनिक चीज फार्मिंग करते हैं. 

इनकी एक बेटी है, जिसका नाम है जैन मैरी खान और एक बेटा भी है, जिसका नाम है पाब्लो इवान खान.

जैन, पेशे से एक्ट्रेस हैं, वहीं पाब्लो डायरेक्टर हैं. मंसूर खान प्रोडक्शन्स के तहत यह फिल्में निर्देशित करते हैं. 

कुछ महीनों पहले आमिर खान की मंसूर से एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान मुलाकात हुई थी.