रजनीकांत का नाम सुनते ही उछल पड़े थे आमिर खान, बिना सोचे-समझे की 'कुली' फिल्म

11 Aug 2025

Photo: X/@AKPPL_Official

रजनीकांत अपनी मचअवेटेड फिल्म 'कुली' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आमिर ने कुली क्यों की?

Photo: X/@sunpictures

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. कुली की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और धुआंधार तरीके इस फिल्म की टिकटें बुक हो रही है.

Photo: X/@sunpictures

फेमस डायरेक्टर  लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'कुली' एक मास एंटरटेनर है. इसमें रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आएंगे.

Photo: X/@sunpictures

आमिर खान का इस फिल्म में कैमियो है. इसमें वह गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. अब इस फिल्म को करने के लिए उन्होंने किस्सा शेयर किया है.

Photo: X/@sunpictures

दरअसल कुली के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर खान ने रजनीकांत से कहा, 'सर मेरे पास लोकेश आया, मुझे नहीं पता था कि वो मुझसे मिलने क्यों आए हैं. इस दौरान उन्होंने कुली को लेकर बात की.'

Photo: X/@sunpictures

आमिर ने कहा, 'लोकेश ने मुझसे कहा कि आपके लिए कुली में एक रोल है. लेकिन जब मुझे पता चला कि कुली रजनी सर की फिल्म है. तब मैंने तुरंत इसे 'हां' कर दिया. ये पहली बार है, जब मैंने किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी.'

Photo: X/@sunpictures

'मैं इसके बाद कुछ नहीं सुनना चाहता था कि मैं क्या करने वाला हूं, मेरा इसमें क्या रोल होगा. मैं बस इसे करना चाहता था. रजनीकांत सर मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत हैं.'

Photo: X/@Thalaiva_NFC