आतंकवाद के खिलाफ आमिर खान, बोले- मजहब नहीं सिखाता बेगुनाहों को मारना

16 June 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में बिजी हैं. वो अपने प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा पर्सनल लाइफ पर भी बातें कर रहे हैं.

आतंकवाद पर बोले आमिर

एक इंटव्यू में आमिर ने आतंकवाद पर बात की. उनका कहना है इस्लाम में किसी बेगुनाह को मारना नहीं सिखाया जाता. उन्होंने कहा वो प्राउड मुस्लिम और इंडियन हैं.

इंडिया टीवी के शो में आमिर ने कहा- मैं मुस्लिम और हिंदुस्तानी हूं और मुझे इसका गर्व है. ये दोनों बातें अपनी जगह सही हैं.

कोई भी मजहब नहीं सिखाता आप निर्दोष लोगों को मारो. ये आतंकवादी जो कर रहे हैं, मैं उनको इस्लामिक मानता ही नहीं हूं, मैं तो उनको मुस्लिम नहीं मानता हूं.

इस्लाम में लिखा है आप किसी निर्दोष को नहीं मार सकते. आप औरतों पर हाथ नहीं उठा सकते, बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते. ये सारी चीजें हमारे इस्लाम में नहीं हैं.

आमिर खान ने साफ कहा कि ये आतंकवादी जो कर रहे हैं, वो मजहब के खिलाफ जा रहे हैं. वो ऐसे काम कर गलत कर रहे हैं.

एक्टर ने पहलगाम हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे क्रूर और कायराना बताया है. उन्होंने कहा- इससे आतंकियों की कायरता दिखी है.

''जिस तरह वो हमारे देश में घुसकर आम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं. आप या मैं भी उस वक्त वहां हो सकते थे. उन लोगों ने धर्म पूछा और फिर गोलियां चला दीं, इसका क्या मतलब है?''

वर्कफ्रंट पर, आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी.