'कैद कर रखा था', आमिर पर भाई फैसल का आरोप, सालभर घर में रखा बंद, जबरन खिलाई दवाई

9 Aug 2025

Photo: Instagram/@aamirkhan

आमिर खान के भाई फैसल खान एक जमाने में बॉलीवुड के हैंडसम हीरो हुआ करते थे. हालांकि उनके अचानक लाइमलाइट से गायब होने के बाद उन्हें ऑडियंस ने भुला दिया.

फैसल ने याद किए बुरे दिन

Photo: Instagram/@faissal.khan

फैसल ने आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' और 'कयामत से कयामत तक' में काम किया था. इसके बाद उन्हें किसी बड़ी फिल्म में नहीं देखा गया. अब सालों बाद फैसल ने एक बड़ा इंटरव्यू दिया है.

Photo: Instagram/@faissal.khan

इस इंटरव्यू में उन्होंने भाई आमिर संग अपने रिश्ते पर बात की. साथ ही उन्होंने आमिर खान पर एक बड़ा आरोप भी लगाया. फैसल ने कहा कि आमिर ने उन्हें एक साल तक अपने घर में कैद रखा था.

Photo: Instagram/@faissal.khan

पिंकविला संग बातचीत में फैसल ने कहा, 'वो लोग कह रहे थे कि मुझे schizophrenia है और मैं एक पागल आदमी हूं. मैं समाज को नुकसान पहुंचा सकता हूं. ये सब बातें हो रही थीं.'

Photo: Instagram/@faissal.khan

'मैं खुद को देख रहा था और सोच रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं. चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए. मैं उसमें फंस गया था, क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी. मुझे पागल समझ रहे थे.'

Photo: Instagram/@faissal.khan

फैसल ने कहा कि वो मदद के लिए दुआ करते थे और उम्मीद कर रहे थे कि उनके पिता उन्हें बचा लेंगे. उन्होंने कहा, 'वो फैमिली पॉलिटिक्स से दूर थे. लेकिन उन तक मैं पहुंचूं कैसे? उनका नंबर भी नहीं था मेरे पास.'

Photo: Instagram/@faissal.khan

'और आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल. मोबाइल ले लिया. मैं बाहर नहीं जा सकता. बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर. दवाइयां दे रहे हैं.'

Photo: Instagram/@faissal.khan

फैसल खान ने ये भी कहा, 'जेजे हॉस्पिटल में मुझे 20 दिन रखा गया, टेस्ट किया गया, जनरल वार्ड में, मेंटल लोगों के साथ.' फैसल ने ये भी बताया कि जबरन दवाई खाने से उनकी हेल्थ पर बुरा असर हुआ था और उनका वजन 103 किलो तक बढ़ गया था.

Photo: Instagram/@faissal.khan

'मेला' और 'कयामत से कयामत तक' के अलावा फैसल, 'मदहोश', चिनार' और 'दास्तान-ए-इश्क' में नजर आए हैं. साल 2021 में फैसल खान ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू भी किया था. 2022 में उन्हें कन्नड़ फिल्म Oppanda में देखा गया.

Photo: Instagram/@faissal.khan