4 महीने में हुआ तलाक, परिवार ने डाला था दूसरी शादी का प्रेशर, आमिर खान के भाई फैसल बोले- डिप्रेशन में...

9 AUG 2025

Photo: Instagram @faissal.khan

आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. मगर आमिर के भाई फैसल खान लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. 

फैसल खान का छलका दर्द

Photo: Instagram @faissal.khan

लेकिन अब फैसल खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर और अपने परिवार को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. फैसल ने अपनी पर्सनल लाइफ के भी कई राज खोले. 

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल खान ने बताया कि वो तलाक का दर्द झेल चुके हैं. उनकी शादी चंद ही महीनों में खत्म हो गई थी. तब परिवार ने उनपर दूसरी शादी करने का दबाव बनाया था. 

Photo: Instagram @faissal.khan

पिंकविला संग बातचीत में आमिर के भाई फैसल बोले- मैं जनवरी 2002 में एक लड़की से मिला था. इसके बाद मैंने अगस्त 2002 में उससे शादी कर ली थी.

Photo: Instagram @faissal.khan

'मगर उसी साल 4 महीने बाद दिसंबर 2002 में हमारा तलाक हो गया था. वो मेरी जिंदगी का एक चैप्टर बन गया है.' 

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल आगे बोले-तलाक के बाद मेरी फैमिली दोबारा से मेरी शादी कराना चाहती थी. वो लोग मुझपर शादी का दबाव बना रहे थे.

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल खान ने ये भी दावा किया कि जब उन्होंने दूसरी शादी से इनकार किया तो उनकी ना को डिप्रेशन का नाम दिया गया. 

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल बोले- परिवार को लग रहा था कि तलाक की वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया हूं. उन्हें लगता था कि मैं पागल हो गया हूं. लेकिन मुझे डिप्रेशन नहीं था. मैं कभी भी डिप्रेशन में नहीं था. मेरे पास डिप्रेशन में रहने का टाइम ही नहीं था, क्योंकि पूरे टाइम मैं स्ट्रगल कर रहा था.

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल ने आगे बताया कि उनका परिवार उनकी दूसरी शादी कराने के लिए उनपर प्रेशर डाल रहा था, जिस वजह से परिवार संग उनकी दूरियां बढ़ गई थीं. 

Photo: Instagram @faissal.khan

फैसल बोले- वो लोग मुझे किसी के साथ सेटल करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मैंने उन्हें बोला- मैं आप लोगों से दूर जा रहा हूं. इन सभी चीजों की वजह से हमारे बीच काफी लड़ाइयां और गलतफहमी हो गई थीं.

Photo: Instagram @faissal.khan