10 AUG 2025
Photo: Instagram @faissal.khan @aamirkhan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों चर्चा में हैं. फैसल ने एक नए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और परिवार को लेकर कई बातें साझा की हैं.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैसल ने भाई आमिर संग अपने खराब रिश्तों पर भी बात की. भाई संग रिश्ते में आई दूरियों का जिम्मेदार फैसल ने अपने परिवार और करीबी लोगों को ठहराया.
Photo: Instagram @faissal.khan
पिंकविला संग बातचीत में फैसल बोले- मैं जब घर छोड़कर अकेले रहने लगा था, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई भी काम ऑफर नहीं कर रहा है.
Photo: Instagram @faissal.khan
'हालांकि, आमिर ने कुछ लोगों को कॉल करके मुझे काम दिलाने की कोशिश की थी. मैं आमिर को जानता हूं. वो काफी अच्छे इंसान हैं.'
Photo: Instagram @faissal.khan
फैसल ने दावा किया कि कुछ रिश्तेदार, जैसे- आंटी, अंकल और करीबी लोगों ने दोनो भाइयों के बीच दरार डाली है.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैसल खान बोले- कुछ लोगों को भाइयों की क्लोजनेस भी अच्छी नहीं लगती. लोग चाहते हैं कि दोनों भाई अलग-अलग रहें.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैसल ने ये भी दावा किया आमिर को बीते कई सालों से ब्रेनवॉश किया जा रहा है.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैसल खान की बात करें तो वो 'मेला', 'मदहोश', 'दु्श्मनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मगर एक्टर के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
Photo: Instagram @faissal.khan