शोबिज से दूर आमिर के भाई फैजल, 25 सालों में भी नहीं बदले, फिटनेस देख हैरान यूजर्स

5 July 2025

Credit: Faisal Khan

आमिर खान के भाई फैजल खान शोबिज से काफी सालों से दूर हैं. वो लाइमलाइट में भी रहना पसंद नहीं करते हैं. पर हाल ही में वो मुंबई में स्पॉट हुए. 

नहीं बदले फैजल खान

फैजल की फिटनेस देखकर फैन्स हैरान हो रहे हैं. 58 साल की उम्र में भी वो फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहना पसंद करते हैं.

मुंबई में फैजल बाल कटवाने के लिए बाहर निकले थे, लेकिन पैप्स के कैमरे में वो गलती से कैद हो गए. दरअसल, हुआ यूं कि फैजल जहां बाल कटवाने आए थे, वहां एक इवेंट चल रहा था.

इस इवेंट का वो हिस्सा नहीं थे, लेकिन पैप्स वहां मौजूद थे तो वो कैमरे में कैद हो गए. फैजल के हाथ में एक लेदर का बैग था और प्लास्टिक की टोकरी थी.

इस टोकरी में फैजल का खाना और पानी की बोतल रखी थी. लोगों ने जब फैजल को साधारण लुक में देखा तो कहने लगे कि वो भी भाई आमिर जैसे ही हैं.

आमिर की तरह उनमें भी कोई दिखावा नहीं है. नॉर्मल जीवन जी रहे हैं. पर कुछ फैन्स ये भी चाहते हैं कि फैजल अब कमबैक कर लें.

फैजल अपने डैशिंग लुक्स और बॉडी की वजह से फिल्म 'मेला' से काफी पॉपुलर हुए थे. फीमेल फैन्स के बीच उनकी काफी चर्चाएं हुई थीं.