19 Aug 2025
Photo: Instagram @faissal.khan
आमिर खान के भाई फैजल ने अपने परिवार से सारे नाते तोड़ लिए हैं. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाई आमिर और फैमिली को लेकर बड़े दावे किए.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैजल ने बताया कि घरवालों ने उनपर शादी का दबाव बनाया था. उन्हें पागल घोषित करने के लिए हद पार की थी.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैमिली संग रिश्ता बिगड़ने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों ने प्रेशर बनाया कि वो उनकी मां की पहली कजिन संग शादी कर लें.
Photo: Instagram @faissal.khan
वो कहते हैं- मेरा परिवार मुझे मेरी आंटी से शादी करने को कह रहा था. वो मेरी मां की पहली किजन थीं. मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता था.
Photo: Instagram @faissal.khan
''लेकिन वो बार-बार दबाव बना रहे थे. मेरी शादी हुई थी 2002 में. जनवरी में मिला था एक लड़की से, अगस्त में शादी हुई और दिसंबर में तलाक हो गया था.''
Photo: Instagram @faissal.khan
''तलाक के बाद परिवार मुझे मेरी आंटी से शादी करने को कह रहा था. मैं काम पर फोकस कर रहा था. शादी में इंटरेस्ट नहीं था. इस टॉपिक के चलते मेरी फैमिली संग कई बार बहस होती थी.''
Photo: Instagram @faissal.khan
''मैंने उनसे अलग रहना शुरू कर दिया था. क्योंकि जब भी मैं उनसे मिलता था, वो मुझसे लड़ते थे. मुझे लड़ना पसंद नहीं था. मेरी फैमिली गुस्सा हो जाती थी.''
Photo: Instagram @faissal.khan
''मां मुझसे नाराज हुई थी क्योंकि मैंने अपनी आंटी से शादी करने से मना कर दिया था.'' फैजल का आरोप है कि परिवार उन्हें पागल घोषित करना चाहता था.
Photo: Instagram @faissal.khan
फैजल के मुताबिक, वो नहीं चाहते थे घरवाले उनका भविष्य तय करें. उन्होंने फैमिली के नाम लेटर लिखा. जिसमें हर सदस्य की पर्सनल लाइफ को एक्सपोज किया.
Photo: Instagram @faissal.khan
इस लेटर के बाद से परिवार संग उनके रिश्तों में तल्खियां आई थीं. दूसरी तरफ, फैजल के इन दावों को लेकर आमिर की फैमिली की तरफ से फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Photo: Instagram @faissal.khan