23 Mar 2025
Credit: Aamir Khan
आमिर खान 60 साल के हो गए हैं. हाल ही में अपने बर्थडे पर आमिर ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए बताया कि वो पिछले एक साल से गौरी नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं.
आमिर की दो शादियां हो चुकी हैं. दोनों से ही वो तलाक ले चुके हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर काफी टूट गए थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा- रीना और मैं जब अलग हुए तो मैं करीब 2-3 साल चुप रहा. मैं न तो काम कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट्स पढ़ रहा था.
"मैं घर पर अकेला था. करीब डेढ़ साल तक. मैंने बहुत शराब पी. जबकि मैं सिर्फ चाय पीता था. अलग होने के बाद मुझे समझ ही नहीं आया कि मुझे करना क्या है."
"मैं रात में सो नहीं पाता था तो मैं बैठकर शराब पीने लगता था. जो इंसान पीता नहीं था वो दिन में एक पूरी बोतल पी रहा था. मैं देवदास टाइप बन चुका था."
"मैं खुद को खत्म करने की कोशिश में जुटा हुआ था. करीब डेढ़ साल तक ये सिलसिला चलता रहा. मैं काफी डिप्रेशन में चला गया था."