15 Feb 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही दफा उनका तलाक हो गया.
खास बात ये है कि तलाक के बाद आमिर दोनों एक्स वाइफ संग शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. इससे भी ज्यादा अच्छी बात ये है कि एक्टर की दोनों एक्स वाइफ किरण और रीना दत्ता की भी एक दूसरे संग अच्छी फ्रेंडशिप है.
अब किरण राव ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो आमिर से ज्यादा उनकी फैमिली के क्लोज हैं.
Film Companion को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा- जब भी मैं और रीना दत्ता एक साथ बाहर जाते हैं, तो सारे कैमरे हमी पर अटक जाते हैं.
पैप्स के कैमरे उस समय आमिर में भी इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. फिर रीना और मुझे लगता है-चलो साथ में हम स्माइल ही दे देते हैं, क्योंकि हम अच्छे दोस्त हैं. लेकिन लोगों के लिए ये इतनी बड़ी बात क्यों है?
आज के दौर में हम मॉडर्न फैमिलीज और फैमिली 2.0 के बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि इस तरह की फैमिली के लिए मैं परफेक्ट पोस्टर गर्ल हूं.
हमारे बीच ऐसे और भी लोग होने चाहिए. इसलिए मुझे उन लोगों को टिप्स देने में खुशी होगी, जो अपने एक्स पार्टनर के दोस्त बने रहना चाहते हैं.
या फिर एक्स की एक्स वाइफ के साथ दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हैं. हमारे बीच ऐसे और भी लोग होने चाहिए, जो ये दिखा सकें कि शादी एक खूबसूरत रिश्ता है.
लेकिन जब शादी न चले तो लोग इससे मूव ऑन होकर दोस्त या परिवार के तौर पर अपना रिश्ता कायम रख सकते हैं.
किरण ने कहा कि आम लोगों को ये देखकर थोड़ा अजीब लग सकता है कि वो तलाक के बाद भी आमिर खान के क्लोज हैं. किरण बोलीं- कई बार एक्स कपल एक दूसरे संग दोस्ती का रिश्ता रखते हैं, लेकिन ऐसा ज्यादा देखने को नहीं मिलता.
लेकिन आमिर और मैं तलाक के बाद भी साथ में काम करते हैं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. उनकी फैमिली उनसे ज्यादा मेरे करीब है. तो मुझे लगता है कि ये काफी असामन्य है.
बता दें कि आमिर ने किरण संग साल 2005 में दूसरी शादी की थी. लेकिन 2021 में दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. लेकिन तलाक बाद भी दोनों अक्सर साथ ही नजर आते हैं.