14 March, 2023 (PC: Aamir Khan Fan Club)

क्यों टूटीं आमिर खान की दोनों शादियां? 58 की उम्र में जी रहे सिंगल लाइफ

फिल्मी है आमिर की लव लाइफ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज बर्थडे है. आमिर 58 साल के हो गए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आमिर बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही. 

आमिर की लव लाइफ भी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. आमिर पहली पत्नी रीना दत्ता से बेपनाह प्यार करते थे. जब दोनों रिलेशनशिप में थे, तब आमिर ने अपने खून से रीना के लिए लव लेटर लिखा था. 

आमिर को लगा था कि इस तरह फीलिंग्स का इजहार करना अच्छा आइडिया है, लेकिन रीना उनकी इस हरकत से नाराज हो गई थीं. 

रिलेशनशिप में रहने के बाद आमिर खान ने 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से शादी की थी. 


लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों अलग हो गए. आमिर और रीना के दो बच्चे भी हैं. बेटी आयरा और बेटा जुनैद. 

पहली शादी टूटने के बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव आईं. आमिर को किरण से प्यार हुआ और दोनों ने शादी रचा ली. 

आमिर और किरण का एक बेटा भी है. लेकिन एक्टर की ये शादी भी कुछ सालों बाद टूट गई. 

शादी के 15 साल बाद आमिर और किरण ने एक दूसरे से अगल होने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया था. 

आमिर खान की दोनों ही शादियां टूट गईं. एक्टर ने  न्यूज 18 को दिए पुराने इंटरव्यू में अपनी असफल शादियों का कारण दुनिया को बताया था. 

आमिर ने कहा था कि उन्होंने अपनी फैमिली से ज्यादा हमेशा अपने करियर को प्रायऑरिटी दी. वो अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पाए. 

आमिर ने कहा था कि वो अपने काम में इतना डूब गए थे कि फैमिली को टाइम नहीं दे पाए. मेहनत और लगन से वो सक्सेस के करीब होते गए, लेकिन परिवार से दूर हो गए. 

आमिर को लगता था कि परिवार उनके साथ है. इसलिये वो उन्हें भूलकर दर्शकों का दिल जीतने में लग गए थे. इस वजह से वो रिश्तों में फेल हो गए. 

हालांकि, आमिर को अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है. शादी टूटने के बाद भी आमिर अपनी दोनों पत्नियों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.