8 साल का ब्रेक, डिप्रेशन-तलाक का झेला दर्द, आमिर के भांजे बोले- जल्दी वापसी...

22 Oct 2023

फोटो- इमरान खान, इंस्टाग्राम

'जाने तू या जाने न' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. 

इमरान ने कही ये बात

एक्टर ने 8 साल का करियर में ब्रेक लिया, डिप्रेशन की तकलीफ झेली और तलाक का दर्द झेला है. 

आजकल इमरान स्क्रिप्ट रीडिंग में बिजी चल रहे हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो हमें कब स्क्रीन्स पर नजर आएंगे तो इसका जवाब उन्होंने गोल-मोल करके दिया.

इमरान ने कहा- मैं आखिरी बार साल 2015 में 'कट्टी बट्टी' में नजर आया था. अब कमबैक के लिए तैयार हूं. 

"कई फिल्ममेकर्स से मिल रहा हूं. स्क्रिप्ट्स पढ़ रहा हूं. शायद अगले साल मैं कमबैक करूं."

बता दें कि इमरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. 

फैन्स इमरान को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. देखना होगा कि आखिर उनका इंतजार कब खत्म होता है.