'रिकॉर्ड करो...', आमिर खान से लिया समय ने पंगा, कर दी गड़बड़, बोले- मुझे मारा

2 JULY 2025

Credit: @SamayRaina

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्मों के जितने पर्फेक्शनिस्ट हैं, उतने ही चेस खेल में भी माहिर हैं. हाल ही में इसका सबूत भी दिखा.

आमिर-समय की जुगलबंदी

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो आमिर के साथ चेस खेलते दिखे. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आमिर खान ने मुझे मारा (चेस में.)

वीडियो की शुरुआत में ही आमिर कहते हैं- रिकॉर्ड करो, मैं हार रहा हूं इससे. फिर दोनों आधा घंटा चेस खेलने का डिसाइड करते हैं. 

इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंसी-मजाक होता है. समय और आमिर एक दूसरे की खूब खिंचाई करते हैं. समय के मूव्स देखकर आमिर कहते हैं- गड़बड़ कर दी तूने मेरे दोस्त.

आमिर आगे बोलते हैं कि मैं इतना भी कच्चा नहीं हूं और फिर चेस की ऐसी बाजी खेलते हैं कि समय अपने जोक से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. 

ये देखते ही आमिर कहते हैं- मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश मत करना. आमिर खान से हारा यार तू, खुश होना चाहिए तुझे. 

समय भी तुरंत आमिर की खिंचाई करते हुए जवाब देते हैं- कोई नहीं सर कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा भी बन जाना चाहिए. 

आमिर जाते-जाते समय को हिदायत भी देते हैं कि सुन तु ये वीडियो डालेगा अपने चैनल पर. ये सुनते ही समय हिचक जाते हैं और कहते हैं- फाइल करप्ट हो गई है.

बता दें, वीडियो ड्रीम 11 के ऐड शूट के दौरान का है जिस समय ने पोस्ट किया है. फैंस को ये खूब पसंद आ रहा है. वो इसके फुल वर्जन को अपलोड करने की मांग कर रहे हैं.