लंबे ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर लौटे आमिर खान, बनाएंगे फिल्में, बोले- पहले से ज्यादा...

27 Mar 2025

Credit: Aamir Khan

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जबसे फ्लॉप हुई, तभी से सोशल मीडिया से दूर बल्कि पर्दे से भी एक्टर गायब नजर आ रहे हैं. 

आमिर की वापसी

लंबे इंतजार के बाद फैन्स खुश हो जाएं, क्योंकि आमिर यूट्यूब पर वापसी कर चुके हैं. उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये खुशखबरी दी है. 

आमिर की टीम ने लिखा- लाइट्स, कैमरा, एक्शन... आमिर खान सोशल मीडिया पर वापसी कर चुके हैं. आप सभी को सिनेमा के और करीब वो लेकर आएंगे. 

"कुछ फिल्में ऐसी होंगी जो आपने सोची भी नहीं होंगी. आमिर खान टॉकिज के साथ आप लोग कुछ रॉ और रियल स्टोरीज को देखेंगे."

"कुछ अनफिल्टर्ड कहानियां आपको नजर आएंगी. बिहाइंड द सीन्स की कहानियां आपको प्रस्तुत की जाएंगी. मूविमेकिंग के बारे में बताया जाएगा."

"ये एक ऐसा एक्स्पीरियंस होगा, जो आपने कभी नहीं लिया होगा. जर्नी की शुरुआत हो चुकी है, बस कुछ देर और, आपके सामने सबकुछ होगा."

बता दें कि आमिर खान ने तय किया था कि वो फिल्म नहीं बनाएंगे, परिवार को समय देंगे, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने वापसी करने का निर्णय ले लिया है.