4 Feb 2024
Credit: Social Media
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव 13 साल के बाद डायरेक्टर के तौर पर अपना कमबैक कर रही हैं. किरण की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लापता लेडीज जल्द ही रिलीज होने वाली है.
उनकी फिल्म से कई सारे न्यू कमर्स अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. किरण की फिल्म लापता लेडीज में मशहूर एक्टर रवि किशन भी नजर आने वाले हैं.
Credit: Credit name
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले फिल्म में रवि किशन के रोल के लिए किरण ने एक्स हसबैंड आमिर को लिया था.
Credit: Credit name
लेकिन फिर बाद में आमिर की जगह रवि किशन को फिल्म में फाइनल किया गया. इस बात का खुलासा खुद किरण ने किया है.
Credit: Credit name
The Week संग बातचीत में किरण ने बताया है कि पहले रवि किशन के रोल के लिए उनके एक्स हसबैंड आमिर खान ने ऑडिशन दिया था. लेकिन दोनों का ऑडिशन क्लिप देखने के बाद किरण को लगा कि रवि रोल में आमिर से ज्यादा फिट लग रहे हैं.
Credit: Credit name
किरण राव ने कहा कि आमिर ने भी फिल्म में मनोहर के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन जब उन्होंने एक्स हसबैंड को रवि किशन के ऑडिशन का क्लिप दिखाया तो आमिर को भी मनोहर के लिए रवि किशन बेहतर लगे.
Credit: Credit name
किरण राव बोलीं- मेरा मानना है कि रवि किशन किरदार में सरप्राइज पैकेज बनकर सामने आए हैं.
Credit: Credit name
आमिर भी इस बात से सहमत थे कि रवि किशन फिल्म के इस किरदार को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. आमिर ने कहा था - मैं उस किरदार के साथ पूरी तरह से जस्टिस नहीं कर पाऊंगा..
Credit: Credit name
बता दें कि किरण राव की डायरेक्टोरियल फिल्म लापता लेडीज मार्च 2024 में रिलीज होगी.
Credit: Credit name