आमिर खान एक्टिंग से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. एक्टर का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आमिर खान अपने तीनों बच्चों के विम्बलडन फिनाले देखने पहुंचे थे. उनके साथ बेटी आयरा खान, बड़े बेटे जुनैद खान और छोटे बेटे आजाद राव खान दिखे.
आयरा खान ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सभी को ऑडियंस में बैठे देखा जा सकता है. सभी कैमरा के लिए स्माइल कार रहे हैं.
आमिर खान अपने बच्चों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद से वो ब्रेक पर हैं.
अपने ब्रेक में आमिर सारा समय परिवार को दे रहे हैं. उन्हें अक्सर बेटी आयरा संग समय बिताते भी देखा जाता है. हाल ही में वो छोटे बेटे आजाद के साथ भी दिखे थे.
आमिर खान को पार्टीज में भी देखा जा रहा है. सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के रिसेप्शन में भी आमिर पहुंचे थे.
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. इसमें उनके साथ करीना कपूर थीं. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.