फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
देशभर में इन दिनों गणपति पूजा की धूम मची हुई है. बॉलीवुड गलियारों में भी बेहद जोरों-शोरों से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है.
आमिर ने लिया गणपति का आशीर्वाद
हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.
आमिर खान बीते दिन महाराष्ट्र के नेता आशीष शेलार के घर में हुए गणेशोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने मिठाई की थाल के साथ पूजा में एंट्री की.
सोशल मीडिया पर आमिर खान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर व्हाइट कुर्ते और गोल्डन पायजामे में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ब्लैक फ्रेम का चश्मा लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
हाथ में मिठाई का थाल लेकर, वो नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. आमिर ने गणपति की पूजा की और हाथ जोड़कर बप्पा का आशीर्वाद लिया.
आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें लाल सिंह चड्ढा फिल्म में देखा गया था. फिल्म फ्लॉप रही थी.
इसके बाद आमिर ने कुछ समय का ब्रेक लिया. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर जल्द ही अपना कमबैक करने वाले हैं. वो अगले साल अपनी फिल्म से बड़ा धमाका कर सकते हैं.